शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी एवं ‘नेशनल अवार्ड विजेता रहे विद्या प्रकाशन के प्रबन्ध निदेशक सौरभ जैन और चीफ टेक्निकल ऑफिसर (सी.टी.ओ.) डॉ. रोहित खोखर ने प्रेस के साथ हुई एक वार्ता में बताया कि विद्या प्रकाशन की कॉम्पिटीशन विंग ‘eVidya’ की टीम ने हाल ही में उत्तर प्रदेश पुलिस में 60,244 पदों के लिए निकली कांस्टेबल की सीधी भर्ती की लिखित परीक्षा में सफलता प्राप्त करने हेतु उत्कृष्ट Books की एक ‘Encounter Series’ बनाई है जिसमें कुल 9 Books हैं। इन Books को मार्केट में बहुत सराहा जा रहा है। परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों एवं कोचिंग संस्थानों से प्राप्त फीडबैक के अनुसार इन सभी Books में संकलित प्रश्न पुलिस भर्ती बोर्ड द्वारा जारी पाठ्यक्रम के अनुरूप हैं साथ ही सभी पाठ्य-सामग्री करेंट अफेयर्स सहित अप-टू-डेट व परीक्षोपयोगी है।
‘Encounter Series’ की सभी 9 Books के नाम इस प्रकार हैं-
1. कांस्टेबल भर्ती परीक्षा – स्टडी गाइड
2. कांस्टेबल भर्ती परीक्षा – 10 सॉल्वड पेपर्स
3. कांस्टेबल भर्ती परीक्षा – 15 प्रैक्टिस सेट्स
4. कांस्टेबल भर्ती परीक्षा – 25 प्रैक्टिस सेट्स – सामान्य हिन्दी
5. कांस्टेबल भर्ती परीक्षा – 25 प्रैक्टिस सेट्स – सामान्य ज्ञान
6. कांस्टेबल भर्ती परीक्षा – 25 प्रैक्टिस सेट्स – संख्यात्मक एवं मानसिक योग्यता
7. कांस्टेबल भर्ती परीक्षा – 25 प्रैक्टिस सेट्स – मानसिक अभिरुचि, बुद्धिलब्धि एवं तार्किक क्षमता
8. कांस्टेबल भर्ती परीक्षा – 15 सैम्पल पेपर्स (वोल्यूम – I)
9. कांस्टेबल भर्ती परीक्षा – 15 सैम्पल पेपर्स (वोल्यूम – II)
आज ही खरीदें – bit.ly/48g7sOr
उपर्युक्त Books के अतिरिक्त Constable भर्ती परीक्षा हेतु एक पुस्तक ‘उत्तर प्रदेश सामान्य ज्ञान 2024 ‘ भी काफी चर्चा में है। इसमें निहित वन लाइनर फैक्ट्स अत्यंत महत्त्वपूर्ण एवं परीक्षा की दृष्टि से बहुत उपयोगी हैं। यद्यपि यह ‘Encounter Series’ की पुस्तक से भिन्न है, किन्तु UP Police Constable भर्ती परीक्षा में उत्तर प्रदेश राज्य से संबंधित पूछे जाने वाले प्रश्न इस पुस्तक में दिए गए तथ्यों से अधिकाधिक मेल खाते हैं। विगत वर्षों की पुलिस परीक्षाओं में इस पुस्तक से कई प्रश्न हू-ब-हू डाटा के साथ मैच हुए हैं। मार्केट में ‘Encounter Series’ नाम से चर्चित सभी Books की विशेषताएँ इस प्रकार हैं–
पुस्तकों की पाठ्य-सामग्री एवं प्रश्न अभ्यास को हाल ही में जारी विज्ञापन के अनुसार संकलित किया गया है।
पुस्तकों में यथास्थान एवं विषय के अनुसार अपडेटेड करेंट अफेयर्स के परीक्षोपयोगी तथ्य व प्रश्न शामिल किए गए वर्तमान में पूछे जा रहे नए ट्रेण्ड के प्रश्न सीरीज की प्रत्येक पुस्तक में शामिल किए गए हैं।
UP Police Constable की परीक्षा का विगत वर्षों का प्रश्न संख्या – पैटर्न (37-38 प्रश्न) का पूर्णत: पालन किया गया है। अनिवार्य रूप से पूछे जाने वाले पुरस्कार संबंधी प्रश्नों को विशेष रूप से अपडेटेड करके दिया गया है।
रीजनिंग व गणित के प्रश्न हू-ब-हू वास्तविक प्रश्न-पत्र की भाँति दिए गए हैं, साथ ही इनकी त्रुटि रहित एवं उच्चकोटि की व्याख्याएँ मार्केट में सराही जा रही हैं।
संख्यात्मक एवं मानसिक योग्यता परीक्षा, सामान्य हिन्दी, सामान्य ज्ञान एवं मानसिक अभिरुचि, बुद्धिलब्धि/तार्किक क्षमता के 25-25 प्रैक्टिस सेट्स की पुस्तकों में प्रत्येक के आरम्भ में समग्र अध्यायों का संक्षिप्त परिचय ‘गागर में सागर’ का परिचायक रहा है जो बखूबी सराहा जा रहा है।
15 सैम्पल पेपर्स (वोल्यूम I व II) की माँग मार्केट में इतनी तीव्र गति से बढ़ रही है कि प्रत्येक तीसरे दिन इसके ऑर्डर शॉर्ट हो जाते हैं। अत: इनकी भारी माँग के चलते छपने वाली प्रतियों की संख्या में वृद्धि कर दी गई है।
‘Encounter Series’ एवं उत्तर प्रदेश सामान्य ज्ञान (वन लाइनर फैक्ट्स) के अतिरिक्त
‘eVidya’ की अन्य 2 Books ‘उत्तर प्रदेश पुलिस उपनिरीक्षक एस. आई./ए.एस. आई. भर्ती परीक्षा 2024 तथा उत्तर प्रदेश पुलिस कम्प्यूटर ऑपरेटर (ग्रेड ए) भर्ती परीक्षा 2024 की माँग भी दिनों-दिन बढ़ती जा रही है। इन दोनों पुस्तकों की अद्वितीय विशेषताएँ इस प्रकार हैं-
सम्पूर्ण प्रैक्टिस सेट्स/पेपर्स यूपीपीआरपीबी द्वारा जारी पाठ्यक्रम 2024 पर आधारित हैं।
विगत पाँच-छ: माह के करेण्ट अफेयर्स के प्रश्नों का सामावेश किया गया है जोकि जनवरी, 2024 तक अपडेटेड हैं।
कम्प्यूटर विज्ञान की उत्कृष्ट व्याख्याएँ अति महत्त्वपूर्ण एवं उच्च कोटि की हैं।
सभी विषयों के प्रश्नों में वर्तमान परीक्षा – ट्रेण्ड को ध्यान में रखा गया है।
इन Books की एक अद्वितीय विशेषता- इनमें IPC/CrPC की नयी धाराओं को सम्मिलित करना है जो हाल ही (2023) में भारत सरकार के गजट में प्रकाशित किया गया है।