प्रेस विज्ञप्ति
यह है अब तक की सबसे शक्तिशाली इम्युनिटी बूस्टर (Immunity Booster) टेबलेट

नई दिल्ली. Immunity Booster Tablet: मार्केट में न जाने कितने multivitamin tablets मौजूद हैं. मगर अब इन सबसे बेहतर, आपकी सेहत के लिए Sensoriom कंपनी ने बनाया है Metabolik tablet . यह immunity booster tablet न सिर्फ essential vitamins और minerals से भरपूर है, बल्किआपके सम्पूर्ण मेटाबोलिज्म को कन्ट्रोल करने में भी मदद करती है.
मेटाबोलिज्म (Metabolism) आजकल बहुत चर्चा का विषय है. अब वैज्ञानिक मानते हैं कि आपकी सेहत पर आपके मेटाबोलिज्म का डायरेक्ट असर होता हैं. इसी मेटाबोलिज्म के असंतुलन होने कि वजह से diabetes weight gain heart problems High BP, High Cholesterol और PCOS जैसी health problems शुरू हो जाती हैं. Metabolik एक Immunity Booster Tablet है जो साथ में आपके Metabolism को भी सशक्त करती है.
(Sensoriom) सेंसोरियम कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ नवनीत गोयल हैं जो खुद एक क्रिटिकल केयर स्पेशलिस्ट डॉक्टर हैं. उनका कहना है कि, “प्राकृतिक और आधुनिक पोषण से बनी यह Metabolik tablet एक शक्तिशाली वैज्ञानिक मिश्रण है जो आपके मेटाबोलिज्म को आश्चर्यजनक शक्ति प्रदान करती है. यह पूरी तरह से WHO, GMP और ISO सर्टिफाइड प्लांट में तैयार की गयी है. अपने शरीर का metabolism बेहतर बनाने के लिए और Diabetes, High BP और कोलेस्ट्रॉल (High Cholesterol) जैसी खतरनाक बीमारियों से बचे रहने के लिए, एक Metabolik tablet रोज़ाना रात को खाना खाने के बाद नियमित रूप से लें. बीमार और थकान मर्ज़ों में आपको मात्र 3 महीने में आश्चर्यजनक परिणाम मिलेंगे.”
आइये जानते हैं कि ऐसा क्या है इस Metabolik tablet में जो इसको इतना गुणकारी बनाता है. इसमें है:
✅ सर्व शक्तिशाली आयुर्वेदिक (Ayurvedic) ब्लेंड
✅ पाचनवर्धक प्रोबायोटिक (Probiotics) ब्लेंड
✅ प्राकृतिक विटामिन एवं essential minerals ब्लेंड
✅ कैंसर-विरोधी एंटीऑक्सीडेंट (AntiOxidants) ब्लेंड
इस tablet में अश्वगंधा, गिलोय, हल्दी, हरी चाय, गर्सिनिआ, और अंगूर के बीज का अर्क के गुण हैं. इन सबको बेहतरीन आयुर्वेदिक औषधि माना जाता है. अश्वगंधा और गिलोय को तो आपने Immunity Booster के लिए सुना ही होगा, लेकिन अंगूर के बीज का अर्क (Grape Seed Extract) और भी ज्यादा फायदेमंद होता है.
हल्दी के मिश्रण के साथ इन तत्वों को लेने पर शरीर से टॉक्सिक (Toxic) पदार्थ निकल जाते हैं, मेटाबॉलिज्म बेहतर होने में मदद मिलती है और फैट बर्न (Fat Burn and Detox) भी होता है. लिहाज़ा आपको weight loss में भी यह Metabolik tablet मदद करती है.
जो लोग Dry Skin और Brittle Nails (कमज़ोर बाल और नाख़ून) से परेशान हैं तो रात में सोने से पहले इम्युनिटी बूस्टर Metabolik tablet को लेने पर बहुत फायदा होगा. इसमें Vitamin C, Vitamin E और Biotin हैं, जिससे कमज़ोर बाल और नाख़ूनू को मज़बूती मिलेगी. मगर याद रहे, यह tablet कोई जादुई-टोना नहीं है कि आज खाया और कल सही हो गए! सही से असर दिखने के लिए कम से कम आपको 3 महीने यह Metabolik tablet लेनी होगी.
जिन वृद्ध लोगों को घुटने में आर्थराइटिस (Arthritis) हो चुकी है, उन लोगों में भी यह tablet उपयोगी रहेगी. इसमें मौजूद Vitamin D, Vitamin K के साथ कैल्शियम (Calcium), मैग्नीशियम (Magnesium) और फॉस्फोरस (Phosphorus) हड्डियों को मज़बूत बनाते हैं.
IBS (Irritable Bowel Syndrome) जैसी परेशानियां जिसमें बार-बार पेट खराब होता रहता है, इस tablet में मौजूद प्रोबिओटिक (Probiotic) तत्त्व इस तरह की पेट सम्बंधित परेशानियों से निबटने में सक्षम हैं. आयुर्वेद में आँतों की immunity का बहुत महत्त्व है. इसलिए Metabolik इम्युनिटी बूस्टर टेबलेट में प्रोबिओटिक्स का ब्लेंड सही मात्रा में डाला गया है.
अक्सर B12 vitamin की कमी से बहुत सारी health problems हो जाती हैं जिसमें से Vitamin B12 deficiency Anemia (खून की कमी) है. वेजीटेरियन (Vegetarian) लोगों में यह बहुत common है क्युकी विटामिन B12 मुख्य रूप से नॉन-वेज (Non-Veg) खाने में पाया जाता है. Metabolik टेबलेट से यह Vitamin B12 आपके अंदर अंत: Lycopene Garcinia और Leutin जैसे एंटीऑक्सीडेंट (Antioxidants) इस टेबलेट को कैंसर-निवारक भी बनाते हैं. साथ में ऐसे antioxidants ब्लड शुगर और कोलेस्ट्रॉल लेवल कम करने में मदद करते हैं.
इतने सारी खूबियां लिए यह Immunity booster tablet आपको 40% डिस्काउंट (MRP 154 की बजाय 99 रूपए प्रति 15 tablet का पत्ता) मिल रहा हैं. यह discount सिर्फ ऑनलाइन ऑर्डर्स और स्टॉक सिमित पर मिल रहा है. ऑनलाइन आर्डर में कम से कम 10 पत्ते एक साथ आर्डर हो सकेंगे. अभी आर्डर लगाने के लिए अभी ऑनलाइन बुक करें: https://sensoriom.com/metabolik-metabolism-booster/
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.
राष्ट्रीय
आत्मनिर्भर रक्षा का नवयुग: प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में 11 वर्षों की गौरवशाली यात्रा – राधा मोहन सिंह

राष्ट्रीय
यदि भारत ने विश्व पर इंग्लैंड की तरह साम्राज्य स्थापित किया होता

नई दिल्ली, मई 23 : आप कल्पना भी नहीं कर सकते कि यदि भारत ने इंग्लैंड की तरह विश्व पर साम्राज्य स्थापित किया होता; तो भारतीय भाषाएं कितनी समृद्ध होती! जिस तरह आज ‘इंग्लिश’ विश्व पर शासन कर रही है, उसी तरह ही भारतीय भाषाएं भी विश्व पर शासन करती। आज विश्व में अंग्रेज़ी की बजाय ‘भारतीय’ भाषा का ही प्रयोग होता और वह कोई भी एक भारतीय भाषा ही ‘अंतर्राष्ट्रीय’ भाषा होती। जिस प्रकार अंग्रेज़ी के बिना आज लोगों का जीवित रहना भी असंभव जैसा है; यदि भारत ने विश्व पर शासन किया होता, तो भारतीय भाषा के बिना भी लोगों का जीवित रहना असंभव जैसा हो जाता। अंग्रेज़ी की तरह ही लोग चाह कर भारतीय भाषा पढ़ते; क्योंकि, भारत के अधीन होने के कारण, भारतीय भाषा पढ़ना उन की मजबूरी बन जानी थी; जैसे इंग्लैंड के अधीन रहने के कारण अंग्रेज़ी पढ़ना, आज पूरे विश्व की मजबूरी बन गई है। परंतु, विश्व पर साम्राज्य स्थापित करने हेतु तथा उस साम्राज्य को लंबे समय तक कायम रखने हेतु: क्रूरता व कुटिलता जैसे अनैतिक-अधर्म कार्य करने राजनीति की मजबूरी है, जो इंग्लैंड की तरह भारत ने नहीं किए। अनैतिक कार्य करने का फल: इंग्लैंड प्रफुल्लित हो कर भोग रहा है। परंतु, इंग्लैंड के अनैतिक कार्यों के कारण; पूरा विश्व अपनी संस्कृति, भाषाएं, मज़हब आदि खो कर, नैतिकता कारण अधीनगी का फल भोग रहा है। इसी प्रकार से, अनैतिक कार्य न करने का फल: भारत अपनी स्वतंत्रता, भाषाएं, संस्कृति, मज़हब तथा भारत भूमि का बड़ा भाग खो कर भोग रहा है।
विशेष: पाठक जन! इस लेख पर आपत्ति करने से पहले इस का तत्व समझिए। जिस का साम्राज्य हो; उसी की भाषा राजकीय कार्यों में चलती है एवं प्रफुल्लित हो कर लोगों में प्रचलित होती है। क्योंकि, वह भाषा पढ़ना व उस का उपयोग करना: लोगों की मजबूरी बन जाती है। यदि उस का साम्राज्य न भी रहे; तो भी उसी की भाषा, लंबे समय तक अपना प्रभाव रखती है। अंग्रेज़ी का ‘अंतर्राष्ट्रीय भाषा’ बन कर, आज पूरे विश्व के लोगों की आवश्यकता बनने का एक ही विशेष कारण है; इंग्लैंड का विश्व के बहुत बड़े भाग पर साम्राज्य स्थापित करना। यदि आप लेख के इस तत्व को समझ कर, जीवन की सच्चाई को स्वीकार करें गे, तो मेरे विचारों से अवश्य सहमत हो जाएं गे। यदि मेरी बात आप की समझ में नहीं आ रही, आप को स्वीकार नहीं हो रही; तो, अंग्रेज़ी का पूर्ण रूप से बहिष्कार कर के, केवल एक दिन के लिए ही आप जीवित रह कर देखिए। आप को अपने आप ही पता चल जाएगा कि आप अंग्रेज़ी-उपयोग के बिना जीवित ही नहीं रह सकते। विश्व के सभी बड़े साम्राज्य: क्रूरता, हिंसा, कपट, अनैतिक-अधर्म कार्य कर के ही स्थापित हुए हैं; केवल सेवा, पर-उपकार जैसे नैतिक और धर्म कार्य कर के, कोई बड़ा साम्राज्य कभी भी स्थापित नहीं हुआ, ना ही हो सकता है ।
यह सर्व विदित है कि यूरोप के कुछ देशों (इंग्लैंड, फ्रांस, हॉलैंड, स्पेन आदि): विशेष रूप से इंग्लैंड ने, विश्व के अधिकत्तर देशों को गुलाम बना कर, अपना साम्राज्य स्थापित किया था। जिस में से एक बहुत बड़े भाग पर अब तक भी उन्हीं का शासन है, जैसे: ऑस्ट्रेलिया (Australia), कनाडा (Canada) एवं कई छोटे-छोटे देश: इंग्लैंड के अधीन हैं। ग्वाडेलोप (Guadeloupe), गुयाना (Guyana), मैयट (Mayotte), फ्रेंच पोलिनेशिया (French Polynesia) आदि देश: फ्रांस के अधीन हैं। इबेरियन प्रायद्वीप (Iberian Peninsula), कैनरी द्वीप समूह (Canary Islands), उत्तरी अफ्रीका के सेउटा और मेलिला शहर (North African cities of Ceuta and Melilla) आदि क्षेत्र: स्पेन के अधीन हैं।
ऐसा विश्वास किया जाता है कि किसी भी देश के मूल निवासियों पर अत्याचार कर के व गुलाम बना कर, उन का शोषण करना तथा उन पर शासन करना; बहुत बड़ी अनैतिकता तथा अधर्म है, जिस का बहुत बड़ा दंड/पाप: शोषण करने वाले लोगों को लगता है। इन यूरोपीय देशों को उन अनैतिक कुकर्मों का दंड/पाप लगना चाहिए था। परंतु, इस के विपरीत, इन यूरोपीय देशों को इतने बड़े ऐसे अनैतिक/पाप कर्म करने का, यह फल मिला है; कि जहां-जहां भी उन्होंने साम्राज्य स्थापित किया, वहां पर उन की जन संख्या, भाषा, मज़हब तथा संस्कृति प्रफुल्लित हो कर स्थापित हो गये! गुलाम देशों के मूल निवासियों की जन संख्या, भाषा, मज़हब तथा संस्कृति इन विदेशी अत्याचारियों के शासन व गुलामी के कारण लुप्त होने की कगार पर हैं। जिस का प्रत्यक्ष उदाहरण यूरपीयों की अपनी लिखत में ही मिलता है: उत्तरी अमरीका एवं दक्षिणी अमरीका पर अपना साम्राज्य स्थापित करने हेतु, यूरोपीय लोगों ने वहां के 50 लाख से अधिक मूल निवासियों को मारा है।
इस से यह प्रत्यक्ष होता है कि अपनी भाषा व संस्कृति को प्रफुल्लित करने हेतु; विश्व के बड़े भाग पर साम्राज्य स्थापित करना अनिवार्य है। वह साम्राज्य स्थापित करना, केवल नैतिकता या धर्म कार्यों से संभव नहीं। यह भी कटु सत्य है कि कम से कम 50% अनैतिकता तथा क्रूरता से ही साम्राज्य स्थापित होता है तथा स्थापित रहता है; भले ही समाज इस ढंग को कितना भी अनैतिक तथा अपराधिक मानता है। परंतु, साम्राज्य स्थापित कर के, केवल लोगों का शोषण व उन पर अत्याचार करने से कोई भाषा, मज़हब तथा संस्कृति; गुलाम देश के लोगों के जीवन का अंग नहीं बन जाती। जब लंबे समय तक साम्राज्य के मंत्री, अधिकारी तथा उन के लोग; गुलाम हुए देश में रहते हैं; तो जो भाषा वह उपयोग करते हैं और जो कार्य वह करते हैं; गुलाम देश की जनता उन के सभी कार्यों की, अपने आप नकल करने लग जाती है। क्योंकि, मानवी स्वभाव है कि धनहीन प्रजा, धनी व सत्तारूढ़ व्यक्ति की नकल करती है। सब से धनवान और शक्तिशाली तो साम्राज्य का स्वामी और उस के अधिकारी/मंत्री होते हैं। इस प्रकार से, साम्राज्य स्थापित करने वाले देशों की भाषा, मज़हब व संस्कृति भी: बिना अधिक अत्याचार किए, बिना अधिक परिश्रम किए, अपने आप ही गुलाम देश में प्रफुल्लित होने लगते हैं। नकल करने का मानवीय स्वभाव होने के कारण ही, आज पूरे विश्व में इंग्लैंड व यूरोपीय देशों की भाषा, मज़हब व संस्कृति प्रफुल्लित हो कर फैल गए हैं।
इस लिए, जिस ने भी अपनी भाषा, मज़हब तथा सभ्यता को सुरक्षित कर के प्रफुल्लित करना हो; उस के लिए बड़ा सम्राज्य स्थापित करना अत्यंत आवश्यक है। बड़ा सम्राज्य स्थापित करने हेतु, इन यूरपीय देशों जैसे अनैतिक कार्य भी करने पड़ते हैं; तभी सम्राज्य स्थापित होता है, एवं स्थापित रहता है। इस का प्रत्यक्ष उदाहरण है: मानव जाति का पृथ्वी पर साम्राज्य स्थापित कर के, उस पर रहते सभी जीव-जंतुओं एवं वनस्पति पर शासन करना तथा उन का शोषण करना। मानव जाति ने हर प्रकार के अनैतिक, अधर्म कार्य (क्रूरता, कपट आदि) कर के ही, पृथ्वी पर साम्राज्य स्थापित किया है। क्योंकि, मानव सभी जीवों में से अधिक शैतान, क्रूर, कपटी एवं लालची (अधर्मी) है।
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें:- राजपाल कौर +91 9023150008, तजिंदर सिंह +91 9041000625, रतनदीप सिंह +91 9650066108.
Email: info@namdhari-sikhs.com
शिक्षा
हिंदी भाषा और व्याकरण: मानवीय संस्कारों से रोज़गार तक की यात्रा

नई दिल्ली : भाषा केवल संप्रेषण का माध्यम नहीं होती, बल्कि यह समाज की आत्मा, संस्कृति की वाहक और मानवीय संवेदनाओं की अभिव्यक्ति का सबसे सशक्त साधन होती है। हिंदी, हमारी मातृभाषा, न केवल भारत के विशाल भूभाग में संवाद का माध्यम है, बल्कि यह करोड़ों लोगों की पहचान, सोच और संस्कारों की वाहिका भी है। भाषा की आत्मा उसका व्याकरण होता है, जो उसे शुद्धता, स्पष्टता और सौंदर्य प्रदान करता है। हिंदी भाषा और व्याकरण का यह संगम न केवल भावनाओं की अभिव्यक्ति करता है, बल्कि व्यक्ति को सामाजिक, नैतिक व व्यावसायिक स्तर पर दक्ष, सक्षम और संवेदनशील बनाता है।
1. भाषा और व्याकरण: संस्कारों का आधार
बचपन में जब कोई बालक भाषा सीखता है, तो वह केवल शब्दों और वाक्यों को नहीं, बल्कि व्यवहार, संस्कृति और मूल्यों को आत्मसात करता है। ‘नमस्ते’ कहना, बड़ों को ‘आप’ कहकर संबोधित करना, संवाद में विनम्रता रखना — ये केवल भाषायी क्रियाएं नहीं हैं, ये हमारी सामाजिक चेतना के अंग हैं।
हिंदी व्याकरण में मौजूद ‘संबोधन विभक्ति’, ‘क्रियाओं की विनम्रता’ और ‘शुद्ध उच्चारण’ केवल तकनीकी बातें नहीं हैं, बल्कि ये संवाद की मर्यादा और आदर-संवोधन की गूढ़ समझ भी प्रदान करती हैं।
भाषा में व्याकरण वही भूमिका निभाता है, जो शरीर में रीढ़ की हड्डी निभाती है। वह भाषा को संरचना, संतुलन और सौंदर्य प्रदान करता है। सही व्याकरण से युक्त भाषा न केवल स्पष्ट होती है, बल्कि वह सामाजिक व्यवहार का दर्पण भी बनती है।
2. भावनात्मक बौद्धिकता और भाषा
आज के युग में ‘भावनात्मक बुद्धिमत्ता’ (Emotional Intelligence) को सफलता का अनिवार्य गुण माना जाता है। यह केवल निर्णय लेने या संकट में संतुलन बनाए रखने की क्षमता नहीं, बल्कि दूसरों की बात समझने, संवेदना व्यक्त करने और सहयोग की भावना को विकसित करने का माध्यम भी है।
हिंदी भाषा, विशेषकर उसकी काव्यात्मकता, मुहावरों, लोकोक्तियों और संवाद शैली के माध्यम से यह भावनात्मक समझ उत्पन्न करती है। एक संवेदनशील भाषा के रूप में हिंदी अपने वक्ता को एक बेहतर श्रोता, सहकर्मी, नेता और नागरिक बनने की क्षमता देती है।
3. रोजगार के बदलते परिदृश्य में भाषा की भूमिका
21वीं सदी का रोजगार बाजार केवल डिग्रियों और तकनीकी ज्ञान के आधार पर निर्णय नहीं लेता। अब कंपनियां और संस्थाएं ऐसे व्यक्तियों को प्राथमिकता देती हैं जो प्रभावी संवाद कर सकें, टीम में काम कर सकें, और विभिन्न भाषायी-सांस्कृतिक संदर्भों को समझते हुए व्यावसायिक संबंध बना सकें।
कुछ प्रमुख क्षेत्रों में हिंदी भाषा का प्रभावी योगदान:
-
शिक्षा एवं शोध: आज शैक्षणिक संस्थानों में विषयवस्तु को मातृभाषा में समझाना, शोध करना और विद्यार्थियों से संवाद करना एक महत्वपूर्ण कौशल है। हिंदी में लेखन, प्रस्तुति और अध्यापन की क्षमता आपको इस क्षेत्र में अग्रणी बना सकती है।
-
पत्रकारिता एवं मीडिया: हिंदी पत्रकारिता देश के सबसे बड़े मीडिया उपभोक्ताओं में से एक को संबोधित करती है। प्रिंट, डिजिटल और टेलीविजन मीडिया में शुद्ध, सटीक और प्रभावी हिंदी लेखन व वाचन कौशल की भारी मांग है।
-
सृजनात्मक लेखन एवं अनुवाद: साहित्य, पटकथा लेखन, वेब सीरीज़, विज्ञापन, फिल्म आदि में हिंदी की सृजनात्मकता की अपार संभावना है। इसके अतिरिक्त, क्षेत्रीय भाषाओं और वैश्विक भाषाओं से हिंदी में अनुवाद एक उभरता हुआ पेशेवर क्षेत्र है।
-
प्रशासनिक सेवाएं: सिविल सेवा परीक्षा सहित अनेक प्रशासनिक सेवाओं में हिंदी भाषा में गहरी समझ और प्रभावी अभिव्यक्ति सफलता की कुंजी बन सकती है।
-
कॉर्पोरेट व जनसंपर्क: बहुराष्ट्रीय कंपनियों और स्थानीय संस्थाओं को ऐसे लोग चाहिए जो हिंदी में ग्राहकों से संवाद कर सकें, रिपोर्ट तैयार कर सकें और अंदरूनी टीमों के बीच पुल बना सकें।
4. व्याकरण: दक्षता और विश्वसनीयता का आधार
आज जब डिजिटल और वैश्विक संवाद तेज़ी से बढ़ रहा है, सही भाषा और व्याकरण की आवश्यकता और भी महत्वपूर्ण हो गई है। सोशल मीडिया पोस्ट, ईमेल, रिपोर्ट, प्रस्तुतियाँ — सबमें भाषा की स्पष्टता और शुद्धता ही व्यक्ति की विशेषज्ञता और विश्वसनीयता दर्शाती है।
हिंदी व्याकरण जैसे समास, कारक, काल, वाच्य, अलंकार आदि न केवल भाषा को समृद्ध बनाते हैं, बल्कि व्यक्ति के चिंतन और अभिव्यक्ति को गहराई और सौंदर्य प्रदान करते हैं। व्याकरण के अभ्यास से तार्किक क्षमता, एकाग्रता और अनुशासन का विकास होता है — जो किसी भी क्षेत्र में सफलता के लिए आवश्यक हैं।
5. डिजिटल युग और हिंदी भाषा
आज डिजिटल क्रांति के युग में हिंदी अपनी नई पहचान बना रही है। मोबाइल एप्स, वेबसाइट्स, ब्लॉग्स, यूट्यूब चैनल्स, पॉडकास्ट्स और सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म्स पर हिंदी के उपयोग ने लाखों युवाओं को न केवल अपनी बात कहने का मंच दिया है, बल्कि उन्हें स्वतंत्र, रचनात्मक और आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर भी बनाया है।
हिंदी कंटेंट क्रिएटर, ट्रांसक्रिप्शन विशेषज्ञ, डिजिटल मार्केटर, सोशल मीडिया मैनेजर जैसे अनेक नए प्रोफेशनल रोल हिंदी भाषा-ज्ञान पर आधारित हैं। ऐसे में हिंदी भाषा और व्याकरण का सशक्त ज्ञान, डिजिटल युग के अवसरों का लाभ उठाने में सहायक बनता है।
6. भाषा और व्यक्तित्व विकास
हिंदी भाषा केवल करियर का साधन नहीं, यह हमारे व्यक्तित्व का निर्माण करती है। वह हमें अभिव्यक्ति की शक्ति, विचारों की गहराई और संवाद की मर्यादा सिखाती है। एक ऐसा व्यक्ति जो प्रभावी ढंग से हिंदी में विचार रख सकता है, उसमें आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता और संवेदनशीलता जैसे गुण स्वतः विकसित होते हैं।
व्याकरण की समझ व्यक्ति को केवल भाषायी रूप से सक्षम नहीं बनाती, बल्कि वह तार्किक, संयमित और विवेकशील भी बनाता है।
हिंदी भाषा और उसका व्याकरण केवल शैक्षिक विषय नहीं हैं, बल्कि ये मानवीय जीवन की संरचना के मूल आधार हैं। ये हमें केवल शब्दों की दुनिया में दक्ष नहीं बनाते, बल्कि संस्कार, सह-अस्तित्व, संवाद और सहिष्णुता जैसे गुणों से समृद्ध करते हैं। आज जब भविष्य की दुनिया बहुभाषायी, भावनात्मक और संवाद-प्रधान होती जा रही है, हिंदी भाषा और व्याकरण की भूमिका और भी महत्वपूर्ण हो जाती है।
हमें यह समझना होगा कि भाषा केवल रोज़गार का साधन नहीं, बल्कि एक समृद्ध, सुसंस्कृत और सार्थक जीवन की कुंजी भी है। यदि हम हिंदी भाषा और व्याकरण को अपने जीवन में आदरपूर्वक स्थान दें, तो हम न केवल एक सफल पेशेवर बन सकते हैं, बल्कि एक सजग, सुसंस्कृत और सहृदय नागरिक भी बन सकते हैं।
-
©® डॉ ऋषि शर्मा
-
प्रकाशन प्रबंधक भाषा
-
न्यू सरस्वती हाउस प्रकाशन
-
प्रमुख संपादक गुंजार, गूँज हिंदी की, शैक्षिक त्रैमासिक पत्रिका।
-
संस्थापक: हिंदगी ,हिंदी है ज़िंदगी समूह
-
बिज़नेस1 week ago
वसई-विरार में डिजिटल क्रांति की शुरुआत: अमन पब्लिसिटी सर्विसेज़ ने शुरू किया नया निवेश मॉडल
-
लाइफस्टाइल1 day ago
स्वच्छता, पवित्रता, प्रसन्नता, स्वतंत्रता और असंगता, यही सच्चे साधु के पंचतत्व हैं: मोरारी बापू
-
प्रेस विज्ञप्ति2 years ago
भारत की 10 सबसे बड़ी टेक्सटाइल कम्पनियां
-
बिज़नेस4 months ago
सोनू बिल्डर्स और डेवलपर्स बोपेले,नेरल में भव्य सुविधाओं के साथ 2 एकड़ भूमि विकसित करेंगे
-
लाइफस्टाइल1 day ago
गांव से राष्ट्र निर्माण तक,कपिल शर्मा की प्रेरणादायक कहानी
-
लाइफस्टाइल3 months ago
विदेश में तिरंगे का सम्मान, सरावगी परिवार की प्रेरणादायक कहानी
-
लाइफस्टाइल1 year ago
मॉडलिंग प्रतियोगिता में विष्णु चौधरी मिस्टर, प्रियंका चौधरी मिस और अनु राठौड़ बनी मिसेज मॉडल राजस्थान 2024
-
प्रेस विज्ञप्ति2 years ago
क्या आपका कंप्यूटर धीमा हो गया है? तो अपने कंप्यूटर की परफॉरमेंस बढ़ाने के लिए जानिए उपयोगी उपाय