रिफ पैनोरमा 2024 की पहली सूची मे कुल 25 फिल्मों का चयन किया गया
ऑस्कर 2024 के लिए भारत की अधिकारीक प्रविष्टि “2018: एवरीवन इस ए हीरो ” को रिफ 2024 मे प्रदर्शित किया जाएगा
विनय पाठक अभिनीत शैलादित्य बोरा द्वारा निर्देशित ” अब तो सब भगवान भरोसे ” का भी रिफ 2024 में होगा प्रदर्शन
रिफ फिल्म क्लब द्वारा आयोजित और फेडरेशन ऑफ फिल्म सोसाइटीज ऑफ इंडिया (नार्थ रीजन) द्वारा मान्यता प्राप्त राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (रिफ) का 10वां संस्करण 27 से 31 जनवरी 2024 तक द जेम सिनेमा, एमआई रोड, जयपुर में आयोजित किया जाएगा।
राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के संस्थापक एवं फेस्टिवल डायरेक्टर सोमेन्द्र हर्ष ने बताया की 10वें राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2024 की पहली सूची आज जारी की गई, जहां कुल 25 फिल्मों को आधिकारिक तौर पर रिफ पैनोरमा में चुना गया है, जिसमें 8 फिल्मों को फीचर फिल्म श्रेणी में चुना गया है और नॉन-फीचर फिल्म श्रेणी में 17 फिल्मों का चयन किया गया है ।
फ़ीचर फ़िल्म श्रेणी में बडिगर देवेन्द्र द्वारा निर्देशित कन्नड़ फ़ीचर फ़िल्म “आईएन”, सिद्दू पूर्णचंद्र द्वारा निर्देशित कन्नड़ फ़ीचर फ़िल्म “थारिणी”, शिलादित्य बोरा द्वारा निर्देशित हिंदी फीचर फिल्म “अब तो सब भगवान भरोसे”, दिनेश राजपुरोहित द्वारा निर्देशित राजस्थानी फीचर फिल्म “वीरा”, जूड एंथनी जोसेफ द्वारा निर्देशित मलयालम फीचर फिल्म “2018: एवरीवन इज़ ए हीरो” , अरविंद प्रताप द्वारा निर्देशित इंटरनेशनल फीचर फिल्म “मरियम”, ललित बैंकुपल्ली द्वारा निर्देशित तेलुगु फीचर फिल्म “इंको कॉफी” और निपोन ढोलुआ द्वारा निर्देशित हिंदी फीचर फिल्म “मुझे स्कूल नहीं जाना” शामिल है।
नॉन फीचर फिल्म श्रेणी में प्रत्यय साहा और मानसी दधीच माहुर द्वारा निर्देशित हिंदी शार्ट फिल्म “कान्हाजी” , रेयान ग्रीम एलन द्वारा निर्देशित इंटरनेशनल शॉर्ट फिल्म “फ़ेदरफ़ुट”, केतकी पांडे द्वारा निर्देशित हिंदी शार्ट फ़िल्म “द लास्ट मील” , जेम्स हिगिन्सन द्वारा निर्देशित इंटरनेशनल शार्ट फिल्म “शुद्धि” , अरिंदम चटर्जी द्वारा निर्देशित हिंदी और अंग्रेजी शार्ट फिल्म “स्मृति” , मार्सेल होबी द्वारा निर्देशित इंटरनेशनल एनीमेशन फिल्म “लव बबल्स”, पवित्रा वर्मा द्वारा निर्देशित हिंदी/संस्कृत शार्ट फिल्म “इप्सा” , नरेन सिंह नायक द्वारा निर्देशित अंग्रेजी शार्ट फिल्म “द रिलैप्स”, इरफ़ान शेख द्वारा निर्देशित हिंदी शार्ट फिल्म “द स्केचबुक” , शिवम सिंह राजपूत द्वारा निर्देशित नेशनल डॉक्यूमेंट्री फिल्म “लद्दाख 470” , विजय चौगले द्वारा निर्देशित मराठी शार्ट फिल्म “व्यार्थ”, ऋषि सिंह सिसौदिया (गजेंद्र) द्वारा निर्देशित राजस्थानी म्यूजिक एल्बम “कुरजा” , पार्थसारथी महंत द्वारा निर्देशित असमिया एनीमेशन फिल्म “लाचित द वॉरियर” , विहान पंत द्वारा निर्देशित साइलेंट/अंग्रेजी शार्ट फिल्म “टू सेट इन स्टोन”, प्रेम कौल द्वारा निर्देशित हिंदी डॉक्यूमेंट्री फिल्म “वीर तेजाजी” , पीटर गैलिसन द्वारा निर्देशित इंटरनेशनल शार्ट फिल्म “शैटरिंग स्टार्स” और हर्ष राज गोंड द्वारा निर्देशित हिंदी डॉक्यूमेंट्री फिल्म “द लिगेसी फ्रॉम बियॉन्ड” शामिल है।
रिफ फिल्म क्लब के मैनेजिंग ट्रस्टी एवं राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के संस्थापक सोमेन्द्र हर्ष एवं अंशु हर्ष ने बताया कि “इस वर्ष राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (रिफ) का दसवां संस्करण 27 से 31 जनवरी तक जेम सिनेमा, जयपुर मे आयोजित किया जाएगा। रिफ अवार्ड नाईट 2024 का भव्य आयोजन 31 जनवरी 2024 को जेम सिनेमा . जयपुर ही मे आयोजित किया जायेगा ”
राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (रिफ) के इस दसवें संस्करण मे शार्ट , डाक्यूमेंट्री , एनीमेशन , फीचर , रीजनल , राजस्थानी फिल्म एवं म्यूजिक एल्बम , फ़ेस्टिवल की वेबसाइट डब्लूडब्लूडब्लू डॉट रिफ जयपुर डॉट ओआरजी पर जा कर सबमिट की जा सकती है और फ़िल्मफ्रीवे द्वारा भी की जा सकती है। फ़िल्म सबमिट करने की अगली डेडलाइन 30 नवंबर 2023 है।