July 6, 2025
फॉरएवर स्टार इंडिया अवॉर्ड्स

फॉरएवर स्टार इंडिया अवॉर्ड्स: इंडिया के बेस्ट अचीवर्स के साथ मलाइका अरोड़ा की मौजूदगी के बीच हुआ सीजन 4 का आयोजन

— बॉलीवुड दीवा मलाइका अरोड़ा ने बतौर सेलिब्रिटी गेस्ट रहीं मौजूद, डिफेरेंट कैटेगरीज में 100 से अधिक अवॉर्डीज को मिला सम्मान।

राजधानी जयपुर में रविवार को इंट्रालाइफ और फॉरएवर लीव्स की ओर से आयोजित किए जा रहे अवॉर्ड सेरेमनी “फॉरएवर स्टार इंडिया अवॉर्ड्स सीजन 2023 सीजन 4” का आयोजन टोंक रोड स्थित होटल मैरियट में किया गया। जिसमें बतौर सेलिब्रिटी गेस्ट बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा ने शिरकत की।

आयोजक राजेश अग्रवाल (एस्ट्रो राज) एवं राकेश जैन ने बताया कि इस सीजन इस अवॉर्ड नाइट में इंडिया के बेस्ट अचीवर्स एक साथ एक मंच पर नजर आए हैं। इस अवॉर्ड शो के चार टाइटल हैं, जिनमें सुपर वुमन अवॉर्ड, सुपर हीरो अवॉर्ड, बिजनेस अवॉर्ड और एफसीया इंटरनेशनल अवॉर्ड शामिल हैं। इस अवॉर्ड फंक्शन में इन चार टाइटल्स की डिफरेंट कैटेगरीज के 100 से अधिक अवॉर्डीज को ट्रॉफी, मोमेंटो व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया है। सेलेब्रिटी गेस्ट बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा के अलावा स्पेशल गेस्ट के तौर पर देश के नामचीन आर्मी ऑफिसर्स और पॉलिटिशियंस इस अवॉर्ड नाइट का हिस्सा रहे। इन्होंने अपनी मोटिवेशनल स्पीच से अवॉर्डीज की हौसला अफजाई की और उनके अच्छे भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी।

उन्होंने आगे बताया कि ये देश की पहली ऐसी अवॉर्ड सेरेमनी है जिसमें अवॉर्डीज को गूगल एवं यूट्यूब पर रैंकिंग प्रदान की जाती है और वहां उनका प्रोफाइल टॉप पर रहता है। हर एक अवॉर्डी की गूगल रैंकिंग, एफसीया आईडी जनरेट की गई है। अवॉर्ड लेते हुए अवॉर्डी की वीडियो क्लिप यूट्यूब एंड ओटीटी पर अपलोड होगी जो कि लाइफटाइम तक रहेगी और उनकी प्रोफाइल गूगल पर टॉप रैंक करेगी।

इस अवॉर्ड फंक्शन में नुपुर जोशी, फरहान, रिचा खंडेलवाल, वंशिका राजपाल, सौम्या साहू, अंजली गुप्ता, नीरज तिवारी, जसवीन अरोड़ा, नंदिनी तिवारी, नीरज गुप्ता सहित अन्य कई अवॉर्डीज मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *