August 21, 2025

भारतीय गौरव पुरस्कार से वृंदावन के समाजसेवी अनूप शर्मा होंगे सम्मानित

सेव ह्यूमैनिटी ट्रस्ट द्वारा 14 अप्रैल 2023 को आयोजित होने वाले भारतीय गौरव पुरस्कार के लिए वृंदावन निवासी समाजसेवी अनूप शर्मा को निमंत्रण पत्र भेजकर आमंत्रित किया गया। भारतीय गौरव पुरस्कार 2023 का आयोजन होटल गोल्डन टयूलिप, ग्वाल पाहडी, गुड़गांव, हरियाणा में किया जा रहा है। जिसमें भारतवर्ष में रहने वाले सभी समाजसेवियों से करवाया गया था।
अनूप शर्मा का जन्म एक ऐसे परिवार में हुआ जहां पूरा धार्मिक माहौल रहा। इनके पूज्य नाना जी पंडित श्री जगन्नाथ प्रसाद भक्तमाली जी ऐसे वृंदावन के संत हुए जिनके द्वारा श्री भक्तमाल एवं भागवत का प्रचार प्रसार किया गया। देश की अनेकों राष्ट्रीय विभूतियों संतो का सामीप्य आपके परिवार और आपको प्राप्त हुआ है। आप धर्म और पर्यावरण, कला एवं संस्कृति, समाज और बच्चों के विकास के लिए निरंतर प्रयत्नशील रहे हैं पिछले लगभग 35 वर्षों से आपके द्वारा समाज के विभिन्न प्रकल्प में अपना योगदान दिया जा रहा है। मुख्य रूप से आप ब्रज और भारत की अपनी कला संस्कृति के प्रति समर्पित रहे हैं। आपके द्वारा बृज की कला संस्कृति को संपूर्ण देश में ही नहीं अपितु सुदूर देशों थाईलैंड सिंगापुर नेपाल इत्यादि जगहों पर अपने कलाकारों के माध्यम से ब्रिज की एक अमिट छाप छोड़ी है।
आपको अब तक अनेकों राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय मंचो पर अनेकों सम्मान प्राप्त हो चुके हैं। आपको राजनीतिक व कला क्षेत्र की अनेकों विभूतियों के साथ उनका सामीप्य प्राप्त करने का अवसर मिल चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *