मुंबई, 29 दिसंबर 2022: निर्देशक दुष्यंत प्रताप सिंह की बहुप्रतीक्षित फ़िल्म “ज़िंदगी शतरंज हैं” का ट्रेलर मुंबई में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में जारी किया गया । अभिनेता हितेन तेजवानी , शाहवर अली , पंकज बेरी और हेमंत पांडेय जैसे सशक्त कलाकारों के अभिनय से सजी फ़िल्म “ज़िंदगी शतरंज हैं” एक सस्पेंस से भरपूर फ़िल्म हैं ।
फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर अभिनेता शाहवर अली खान , अभिनेत्री अर्जुमन मुगल , ऐश्वर्या भकुनि , निर्माता आनंद प्रकाश , स्टूडियो पार्टनर फहीम कुरैशी , म्यूज़िक डायरेक्टर अँज्जन भट्टाचार्य ,इंद्राणी भट्टाचार्य , गीतकार कुमार , राजकुमार कनौजिया , ज़ैद शेख़ और निर्देशक दुष्यंत प्रताप सिंह उपस्थित रहे ।
फिल्म के ट्रेलर में हम देखते हैं की किस तरह से हितेन तेजवानी फिल्म में खुद को एक महिला का पति बताते हैं और महिला उन्हें धोखेबाज कहकर अपना पति मानने से इनकार कर देती हैं फिर महिला को यह साबित करना है कि हितेन उसका पति नहीं हैं और उसके लिए यह मुश्किल होने वाला हैं यह दिलचस्प और धमाकेदार ट्रेलर आप यूट्यूब पर देख सकते हैं ।
ट्रेलर लाँच के अवसर पर निर्देशक दुष्यंत प्रताप सिंह ने कहा कि “यह मॉडर्न एज़ थ्रीलिंग और सस्पेंस फ़िल्म हैं फ़िल्म पहले दृश्य से अंत तक दर्शकों को सीट से बांधकर रखेगी । हितेन तेजवानी के साथ फ़िल्म के अन्य सभी एक्टर्स ने बहुत ही अच्छा अभिनय किया हैं । साथ ही फ़िल्म का म्यूजिक भी बहुत ही अच्छा बना हैं हम आनेवाले नए साल में सिनेमा प्रेमियों के लिए एक बहुत अच्छा उपहार हैं
निर्माता आनंद प्रकाश ने कहा कि “पहले कोरोना लॉकडाउन में बहुत ही चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में हमने इस फ़िल्म की शूटिंग शुरू की थी अब फ़िल्म दर्शकों के लिए तैयार हैं यह फिल्म बड़े महानगरों के साथ ही छोटे शहर और कस्बों के दर्शक को भी बहुत पसंद आएगी । बॉलीवुड में एक लम्बे समय के बाद आपको एक चौका देने वाली सस्पेंस फिल्म देखने को मिलेगी
आनंद मोशन पिक्चर्स के बैनर तले निर्मित फ़िल्म “ज़िंदगी शतरंज हैं” के निर्माता आनंद प्रकाश , मृणालिनी सिंह , फहीम कुरैशी हैं और निर्देशक दुष्यंत प्रताप सिंह हैं फिल्म में प्रमुख भूमिकाओं में हितेन तेजवानी , ब्रूना अब्दुल्ला, शाहवर अली , पंकज बेरी और हेमंत पांडेय के साथ ही गायक दलेर मेहंदी और अर्जुमन मुग़ल अतिथि भूमिकाओं में नज़र आयंगे । फ़िल्म २० जनवरी को पूरे देश के सिनेमागृह में प्रदर्शित होगी ।
Trailer link : https://www.youtube.com/ watch?v=A7dnwEKXmSg