September 1, 2025
मिस सेलेस्ट इंडिया

मिस सेलेस्ट इंडिया का हुआ फिनाले का लुक लॉन्च

मिस इंटकॉन्टिनेंटल इंडिया और द मिस ग्लोब इंडिया के लिए हुई जंग शुरू ।
सिल्वरइन की पूर्णिमा गोयल करेगी सेलेस्ट इंडिया की फाइनलिस्ट का मेकओवर।
13 अक्टूबर को होगा चौमू पैलेस में फिनाले का आयोजन ।

जयपुर। मिस इंडिया बनने का सपना हजारों गर्ल्स अपनी आंखों में सजा के महीना मेहनत करके कई राउंड क्लियर करके अपने सपने के करीब पहुंचती हैं इसी कड़ी में मिस सेलेस्ट इंडिया का आयोजन चौमू पैलेस में 13 अक्टूबर को किया जाएगा ।
उसी की तैयारी के तहत सिल्वरइन सलून वैशाली नगर में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। जिसमें सेलिब्रिटी मेकओवर एण्ड ग्रूमिंग एक्सपर्ट पूर्णिमा गोयल ने बताया की मिस इंटरकॉन्टिनेटल इंडिया व द मिस ग्लोब इंडिया बना और भारत देश को रिप्रेजेंट करना बहुत बड़ी और जिमेदारी वाली बात है तो कंटेस्टेंट को ग्रूम करना वह उनका मेकओवर करना बहुत ही जिम्मेदारी वाला काम है 13 अक्टूबर को विनर की घोषणा चौमू पैलेस में होगी और फाइनल में लाइट की चका चौंध के साथ ग्रैंड फिनाले का भव्य आयोजन किया जाएगा।

तो उसके मेकओवर और ग्रूमिंग लुक्स बहुत ही प्रेजेंटेबल होने जरूरी है उन्हें चीजों को ध्यान में रखते हुए हमने बहुत सारी तैयारियां की है मिस इंटरकॉन्टिनेंटल इंडिया 2021 मिताली कौर का विनर लुक प्रेजेंट किया। जिनमें नेचुरल लुक के साथ में ग्लैमर का तड़का लगाया । मिस राजस्थान 2023 वैष्णवी शर्मा और मिस कॉसमॉस क्वीन इंडिया परिधि शर्मा पे स्पेशली गर्ल्स के लुक को इस तरीके से प्रेजेंट किया जाएगा वो लुक प्रजेंट किया कि वह उनकी नेचुरल फेशियल ब्यूटी के साथ में प्रेजेंटेबल और नेचुरल दिख सके।

मिस सेलेस्ट इंडिया के आयोजन योगेश मिश्रा और जी.के अग्रवाल ने बताया की मिस सलेस्ट इंडिया प्रेस्टीजियस पेजेंट है और इस पेजेंट की विनर देश को रिप्रेजेंट करने के लिए मिस इंटरकॉन्टिनेंटल इंडिया व द ग्लोब इंडिया बनकर भारत का प्रतिनिधित्व इंटरनेशनल पेजेंट में करती है। मिस इंटरकॉन्टिनेंटल का आयोजन दिसंबर माह में इजिप्ट में किया जाएगा।
व द मिस ग्लोब अल्बानिया में नवंबर में आयोजित होगा।

प्रेस वार्ता में सिल्वर इन के फाउंडर शिशिर गोयल ने सभी का आभार व्यक्त किया और कहा देश को रिप्रेजेंट करना एक बड़ी बात है इसके लिए हम पूरे प्रयासरत हैं और रहेंगे की इस बार लारा दत्ता 1997 और डिंपल पटेल 2016 की तरह इंटरनेशनल टाइटल वापस देश के नाम हो पाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *