नई दिल्ली- देश में नए जनरेशन के आईआईएम में सबसे भरोसेमंद और प्रीमियम मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट में से एक- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, संबलपुर ने नई दिल्ली में अपना नया कैंपस खोलने की घोषणा की है। नया कैम्पस दक्षिणी दिल्ली के वसंत कुंज औद्योगिक क्षेत्र में औद्योगिक विकास अध्ययन संस्थान (आईएसआईडी) में स्थित एक सुव्यवस्थित और बेहतर परिसर होगा। आईआईएम संबलपुर ने आईएसआईडी के इन्फ्रास्ट्रक्चर के साथ-साथ इसके संकाय सदस्यों को आकर्षित करते हुए नए आईएसआईडी परिसर से मैनेजमेंट में छोटे और साथ ही लंबी अवधि के एक्जीक्यूटिव और अन्य कार्यक्रमों का संचालन करने की भी योजना बनाई है। इसका उद्देश्य ऐसे कामकाजी पेशेवरों, एक्जीक्यूटिव और उद्यमियों की जरूरतों को पूरा करना है, जो अपने संबंधित कारोबार या प्रोफेशन को जारी रखने के अलावा प्रीमियम आईआईएम से सप्ताहांत पर अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालयों से दोहरी डिग्री के विकल्प के साथ मैनेजमेंट स्टडी करना चाहते हैं।
केेंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री डॉ सुभाष सरकार ने इस अवसर पर कहा, ‘‘देश में स्टार्टअप से संबंधित ईकोसिस्टम को सपोर्ट करने की दिशा में उठाए गए इस महत्वपूर्ण कदम के लिए मैं आईआईएम संबलपुर को बधाई देता हूं। आईआईएम संबलपुर का लोगो इस संस्थान के बुनियादी सिद्धांतों और आदर्शों यानी इनोवेशन, इंटीग्रेशन और इंक्लूसिवनेस का एक संपूर्ण ग्राफिक चित्रण है। आईआईएम संबलपुर अपने बुनियादी मूल्यों के साथ ऐसे फ्यूचर लीडर्स को तैयार करेगा, जिनका प्राथमिक लक्ष्य उद्यमशीलता की मानसिकता के साथ सस्टेनेबिलिटी की दिशा में आगे बढ़ना होगा। मुझे उम्मीद है कि यह एग्जीक्यूटिव एमबीए प्रोग्राम अनेक फ्यूचर लीडर्स को एक ऐसा विजन प्रदान करेगा, जिसके सहारे वे वैश्विक दृष्टिकोण के साथ समस्याओं का हल तलाश सकेंगे।’’
जी20 सेमिनार के साथ इसे जोड़ते हुए आईआईएम, संबलपुर के डायरेक्टर डॉ. महादेव जायसवाल ने कहा, ‘‘आईआईएम, संबलपुर को मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट के 3.0 संस्करण के रूप में जाना जाता है क्योंकि यह तीन मुख्य स्तंभों, यानी, इनोवेशन, इंटीग्रेशन और इनक्लूसिवनेस पर बनाया गया है। यह तीसरी पीढ़ी का आईआईएम है जो तीन प्राथमिक पहलुओं पर ध्यान केंद्रित करता है- टीचिंग, रिसर्च और इनक्यूबेशन। आईआईएम संबलपुर एकमात्र आईआईएम है जहां हमने छात्र और छात्राओं की समान संख्या होने का एक मानक निर्धारित किया है। आज यह एक ट्रेंड बन चुका है।’’
उन्होंने आगे कहा, ‘‘आईआईएम संबलपुर ने डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से संबलपुर और ओडिशा के अन्य क्षेत्रों के 30,000 विश्व स्तरीय बुनकरों के उत्पादों तक पहुंच प्रदान करने के लिए ‘weaversvallys.com नामक एक अनूठी परियोजना की शुरुआत की है। इस सिलसिले में हमने फ्लिपकार्ट और सिडबी के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।’’
नए परिसर और नए पाठ्यक्रम के शुभारंभ पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘हम दिल्ली में अपने नए परिसर के उद्घाटन की घोषणा करते हुए बेहद उत्साहित हैं। संस्थान सबसे अच्छी गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान करने और परिवर्तन लाने में सक्षम पेशेवरों के एक समुदाय को बढ़ावा देने और संगठनों को सफलता की ओर ले जाने के लिए समर्पित है। इस नए परिसर के साथ, हमारा उद्देश्य भारत भर के छात्रों और पेशेवरों को एक प्रीमियम आईआईएम से विश्व स्तरीय प्रबंधन शिक्षा प्रदान करने के अपने मिशन को आगे बढ़ाना है। हम दिल्ली में अपने नए परिसर में छात्रों, उद्यमियों और पेशेवरों का स्वागत करने के लिए पूरी तरह तत्पर हैं।’’
लॉन्च किए नए कोर्स
आईआईएम संबलपुर ने विशेष रूप से कामकाजी पेशेवरों, स्ट्रेटेजिक लीडर्स और न्यूनतम 3 वर्षों के अनुभव वाले उद्यमियों के लिए दो साल के एक नए हाइब्रिड एमबीए प्रोग्राम की भी घोषणा की। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के नवीनतम प्रावधानों के अनुसार अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालयों से दोहरी डिग्री प्राप्त करने के विकल्प के साथ कार्यक्रम को हाइब्रिड मोड में पेश किया जाता है। यह कोर्स आईआईएम संबलपुर के दिल्ली केंद्र के आईएसआईडी परिसर में सप्ताहांत पर आयोजित किया जाएगा। प्रतिभागियों को शिक्षा प्रदान करने के लिए फ्लिप्ड क्लासरूम, लेक्चर, केस डिस्कशन, प्रोजेक्ट वर्क, टर्म पेपर, रोल-प्ले, सेमिनार प्रेजेंटेशन, असाइनमेंट, मैनेजमेंट गेम्स और सिमुलेशन का एक विवेकपूर्ण हाइब्रिड मोड में उपयोग किया जाएगा, ताकि वे अपने आप को इनोवेटिव फ्यूचर लीडर्स में बदल सकें।
पाठ्यक्रम को सफलतापूर्वक पूरा करने पर, प्रतिभागियों को निम्नलिखित लाभ प्राप्त होंगे-
देश की राजधानी (दिल्ली) में दो साल का एमबीए डिग्री प्रोग्राम, जिसमें सोरबोन बिजनेस स्कूल, पेरिस, फ्रांस, इंस्टीट्यूट ऑफ इंटरनेशनल यूनिवर्सिटीज कंसोर्टियम (आईआईई), पेरिस, फ्रांस और बोर्डाे विश्वविद्यालय, फ्रांस से दोहरी डिग्री का विकल्प है।
इंटरनेशनल इमर्शन प्रोग्राम।
शीर्ष राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय बिजनेस स्कूलों से जुड़े कॉर्पाेरेट और संकाय सदस्यों के साथ बातचीत।
प्रभावशाली संबंध कायम करने का अवसर।
आईआईएम संबलपुर के पूर्व छात्र का दर्जा।
उद्यमशीलता के रुझान के साथ अत्याधुनिक पाठ्यक्रम।
फ़्लिप्ड क्लासरूम सिस्टम।
विभिन्न राष्ट्रीयता वाले लोगों के बीच समूह विविधता पर ध्यान देने का मौका।
डिजिटल स्ट्रेटेजी और प्रोडक्ट मैनेजमेंट, एंटरप्रेन्योरियल इनोवेशन और फंक्शनल डोमेन में विशेषज्ञता।
कुल मिलाकर, दिल्ली में आईआईएम संबलपुर के नए परिसर का शुभारंभ पाॅलिसी रिसर्च और क्षमता निर्माण संबंधी गतिविधियों के लिहाज से एक महत्वपूर्ण उपलब्धि माना जा सकता है। इस कैम्पस में एक इनक्यूबेशन सेंटर भी है, जो देश में इनोवेटिव एंटरप्रेन्योरशिप सिस्टम को बढ़ावा देता है।