July 8, 2025
Actress Rashmika Mandhana attended the opening ceremony of Kalyan Jewellers' Jaipur store.

कल्याण जेवेलर्स के जयपुर स्टोर की ओपनिंग सेरेमनी में एक्ट्रेस रश्मिका मंधाना ने की शिरकत

राजधानी जयपुर में वैशाली नगर स्थित गौतम मार्ग पर देश के सबसे प्रतिष्ठित जेवेलर्स में से एक कल्याण जेवेलर्स के शोरूम का उदघाटन किया गया। जिसमें पुष्पा मूवी फेम व नेशनल कृष के नाम से पहचाने जाने वाली रश्मिका मंधाना ने शिरकत की।
इस प्रोग्राम में जैसे जैसे रश्मिका के आने का काउंट डाउन शुरू हो रहा था वैसे वैसे फैंस का एक्साइटमेंट बढ़ता ही जा रहा था। इस दौरान एंकर व डीजे ने रश्मिका व बॉलीवुड के गानों पर जनता को झूमने को मजबूर किया।
इवेंट की शुरुआत में रश्मिका ने शानदार एंट्री ली और माहौल बना दिया। इस दौरान सड़कों पर चक्का जाम देखने को मिला। यंगस्टर्स ने रश्मिका रश्मिका करके हूटिंग शुरू की तो रश्मिका ने अपने फेमस सॉन्ग सामी सामी के हुक स्टेप्स पर डांस किया। रश्मिका ने मीडिया को खूबसूरत पोज दिए और हवा में हाथ हिलाकर फैंस का अभिनंदन किया।
शोरूम के ऑनर ने गुलदस्ता भेंट कर रश्मिका का स्वागत किया। रश्मिका ने रिबन काटकर कल्याण जेवेलर्स के नए स्टोर का इनॉग्रशन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *